स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर कैंसर मरीजों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 16, 2022
176


By  : सुरेन्द्र सरोज

पनवेल :  युवाप्रेरणा सोशल सोसाइटी एवं माहेश्वरी प्रगति मंडल, खारघर की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज टाटा कैंसर अस्पताल के मरीजों के लिए लगातार बारहवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.  उक्त शिविर में ८१ रक्तदाताओं ने रक्तदान कर भाग लिया।  साथ ही साई दृष्टि एडवांस सेंटर फॉर परफेक्ट विजन, सानपाडा अस्पताल द्वारा क्षेत्र के नागरिकों के लिए नि:शुल्क नेत्र उपचार शिविर का आयोजन किया गया।  उक्त नेत्र चिकित्सा शिविर में डॉ. राजपाल उसनाले ने कई नागरिकों की आंखों की जांच की और उन्हें आंखों से संबंधित बीमारियों के बारे में मार्गदर्शन किया.  रक्तदान करने वालों को माननीय पनवेल नगर निगम आयुक्त गणेश देशमुख के साथ लोकनेता पूर्व सांसद रामशेठ ठाकुर साहब द्वारा उक्त शिविर में जाने के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  नगरसेवक नेत्र किरण पाटिल की पहल पर आयोजित इस शिविर और सामाजिक कार्य के लिए लोकनेता रामशेठ ठाकुर साहब और आयुक्त गणेश देशमुख साहब ने उन्हें और उनके सहयोगियों को बधाई दी. इस बार युवाप्रेरणा सामाजिक संगठन की अध्यक्ष किरण पाटिल, दिलीप जाधव, भरत कोंधलकर, कुणाल देवकर, गोपाल राजपूत, संदीप ठाकरे, ललित बडोडेकर, आदित्य हटगे खारघर के माहेश्वरी प्रगति मंडल जय डागा, आशीष मनियार, सतीशजी मुंडा, मंगेशजी सिक्ची, अमित भांगडे, सचिन सोनी, आशीष शारदा, डॉ राकेश सोमानी, गीतेश कोठारी सोमन मलानी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर योजना के लिए कड़ी मेहनत की।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?