कमसार फाउंडेशन ने 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया

By: Izhar
Aug 16, 2022
250

दिलदारनगर : (गाजीपुर) सेवराई तहसील क्षेत्र के बहुआरा गांव के छ:भैईया घराने के दरवाजे पर कमसार फाउंडेशन के जानिब से 75वा स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। जिसमे गांव के बड़े, बूढ़े और बच्चो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन कमसार फाउंडेशन के प्रबंधक एहतेशाम खान राजू ने किया। कार्यक्रम की सदारत मुफ्ती इनाम काश्मी साहब ने किया। चीफ गेस्ट के तौर पर सलाम खान जो की दिल्ली में डीसीपीसीआर के मेम्बर है उन्होंने किया। कार्यक्रम में गांव के हर वर्ग और हर जात धर्म के लोगो ने भाग लेकर अपने विचार भी रक्खे। उपस्थित लोगों में हेसमुद्दीन खान, लल्लन कुशवाहा, धर्मेन्द्र पांडेय, इजहार खान, हसनैन खान, ऐनुल हक खान, इस्तेखार खान, प्रमोद यादव, अरमान खान, इसरार खान, मेराज अंसारी, नथुनी राम, नौशाद खान आदि मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?