रक्षा बंधन पर भाई के कलाई पर बहनों ने बांधी राखी, भाईयो की लंबी उम्र की बहनों ने प्रार्थना की

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 11, 2022
208


By : शाकिर अंसारी

चंदौली : बहनों ने भाई के कलाई पर बांधी राखी पुलिस कर्मियों को बहनों ने बनाया भाई वही सतपोखरी ग्राम प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी को आगनवाड़ी महिलाओं ने हाथो के कलाई पर रक्षा कवच बांधी व लंबी उम्र की मंगलकामना की दुलहीपुर पुलिस चौकी में जाकर महिलाओं ने पुलिसकर्मियों व चौकी प्रभारी महमूद आलम की हाथो की कलाई पर बांधी राखी, सतपोखरी  प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी के हाथो के कलाई पर आगनवाड़ी महिलाओं ने राखी बांधी साथ ही महिलाओं ने भाई के माथे पर तिलक लगाई  व मूंह में मिठाईयां खिलाक आरती उतारकर राखी बांधी महिलाओं ने बताया कि पुलिस कर्मी अपना घर दुवार छोड़कर हमारे जनपद में कार्य कर रहे है। इस लिए बहनों ने भईया के कलाई पर राखी बांधी, 

उसी दौरान  महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को याद भी दिलाया है कि समाज में रहने वाले इन बहनों के रक्षा की जिम्मेदारी भी पुलिस की है।भाई के हाथो की कलाई पर बहनों ने राखी बांधी व लंबी उम्र की मंगल मय कामना भी  की


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?