,वर्षो से पड़े कूड़े की गंदगी का अंबार को प्रधान ने जेसीबी से कराया साफ

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 01, 2022
219

कूड़े की गंदगी साफ होने से ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिले

फैल रही बदबूदार गंदगी  को ग्राम प्रधान आनंद गुप्ता ने जेसीबी द्वारा साफ करवाया

By : शाकिर अंसारी

दुलहीपुर : (चंदौली) साहुपुरी रोड स्थित  वर्षो से पड़े कूड़े की गंदगी का अंबार लगा हुआ था। आयदिन उस कूड़े की ढेड़ से उत्पन्न हो रही रही बदबूदार गंदगी जिससे ग्रामीणों में बीमारी होने की आशंका उत्पन्न हो गई थी। बारिश होने पर उस गंदगी से कीचड़ में तब्दील हो जाने से खतरनाक कीड़े उत्पन्न हो गए थे। कूड़े की ढेड़ से ग्रामीणों का जीना  दुस्वार कर दिया था। जब इसकी जानकारी ग्राम प्रधान आनंद गुप्ता को लगी तो फौरन जेसीबी द्वारा मलबे को उठवाकर टक्कर द्वारा कूड़े को उठवाया गया। और मलबे को साफ कराया गया। आपको बता दे की मुहर्म का चंद होने पर साफ सफाई करने के लिए ग्राम प्रधान  तैयार है। जगह जगह फैली गंदगी को साफ करवाया जा रहा है। वही ग्रामीण इलाको में मूहर्म के ताइजिया को ले जाने के लिए रास्तों को भी दुरुस्त किया जा रहा हैं जिससे किसी को त्योहार मनाने में कोई परेशानी उत्पन्न न हो पाए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?