नन्द बॉक्सिंग एकेडमी की गुलनाज़ का साईं बॉक्सिंग हॉस्टल में हुआ चयन

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 30, 2022
220

By : शाकिर अंसारी

चंदौली : नन्द बॉक्सिंग अकैडमी के खिलाड़ी  गुलनाज परवीन का चयन पूर्वांचल का पहला गर्ल्स साई बॉक्सिंग हॉस्टल बीएचयू में हुआ है।चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला महासचिव व नन्द बॉक्सिंग एकेडमी के कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि जनपद चंदौली से एकमात्र खिलाड़ी का चयन गुलनाज परवीन के रूप में हुआ है जो गर्व की बात है। नन्द बॉक्सिंग एकेडमी में बॉक्सिंग की ककहरा सीखने वाली गुलनाज अब बीएचयू स्थित साईं बॉक्सिंग हॉस्टल में कोच पूजा यादव की देखरेख में अभ्यास करेगी जहाँ सरकारी सुबिधायें प्राप्त कर अपने खेल को निखरेगी। इस चयन के बाद गुलनाज के पिता अनवर अली एवं माता रेहाना बानो व बहन फरहीन बानो,कशिश बनो,चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनीता अग्रहरि एवं एकेडमी के सभी साथी खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?