थाने में मुहर्रम त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 29, 2022
234


By : शाकिर अंसारी

चंदौली : मुगसराय कोतवाली  में मुहर्रम त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। बैठक में एसडीएम,व सीओ, इंस्पेक्टर व सभी इलाकों के चौकी प्रभारी मौजूद रहे , मुगलसराय कोतवाली परिसर में मुहर्रम त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई । बैठक की अध्यक्षता एसडीएम ने की वही सीओ अनिल राय ने कहा कि त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की परंपरा हम सभी को बनाए रखनी है। त्योहारों का आनंद तभी है जब हम सब मिल बैठकर उस का आनंद लें।बैठक के दौरान सभी ताइजिया दारो से बारी बारी पूछ ताछ कर समस्या को निस्तारित करने के लिए भी जानकारी ली गई। जो समस्या उत्पन्न हुई उसे जल्द से जल्द निजात दिलाने कें लिए आश्वान भी दिया गया। साथ ही  सीओ अनिल राय ने सरकार के दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि जुलूस में किसी भी प्रकार का शस्त्र लेकर चलना सख्त मना है। तलवार ,चाकू, छुरी, बल्लम, गड़ाशा, बाना, आगजनी, ट्यूबलाइट आदि का प्रदर्शन नहीं होगा। सभी लोगों को सरकार की गाइडलाइन माननी पड़ेगी अन्यथा सख्त से सख्त कारवाही की जायेगी ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?