मुख्य संरक्षा आयुक्त शिवकुमार प्रसाद दिलदारनगर स्टेशन का संरक्षा एवं सुरक्षा को दृष्टिगत निरीक्षण किया

By: Izhar
Jul 21, 2022
328


दिलदारनगर : ( गाजीपुर) हाजीपुर जोन के मुख्य संरक्षा आयुक्त शिवकुमार प्रसाद दिलदारनगर स्टेशन पर पहुंच कर संरक्षा एवं सुरक्षा को दृष्टिगत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीडीडीयू-दिलदारनगर और ताड़ीघाट ब्रांच लाइन पर ट्रेनों के संचालन को लेकर सतर्कता को देखा। विभागीय पत्रावलियों के रखरखाव एवं साफ सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त मिलने पर को स्टेशन को पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि इनाम देने के लिए चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर को निर्देश दिया।


मुख्य संरक्षा आयुक्त शिवकुमार प्रसाद पीडीडीयू से दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे जहाँ से वह सोनवल में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन एवं गाजीपुर घाट स्टेशन को जोड़ने के लिए बिछ रही रेलवे पटरी का निरीक्षण किया। ताड़ीघाट स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण करने के बाद वह दिलदारनगर की ओर रवाना हो गए। जहाँ रेलवे स्टेशन पर उन्होंने पैनल रूम, रिले रूम, रेलवे ट्रैक, नया पैनल रूम, गॉर्ड रनिंग, सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं संरक्षा का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इसके बाद ताड़ीघाट ब्रांच लाइन तक निरीक्षण किया।

रिले रूम में गंदगी मिलने पर जताई नाराजगी

रिले रूम पहुंचे जहां गंदगी देख कड़ी नाराजगी जताई एवं सम्बंधित को कारण बताओ नोटिस जारी किया। फायर एलार्म को बजाकर चेक किया जो सही मिला। अप लूप लाइन में कंक्रीट से लदी मालगाड़ी के लोड के सेफ्टी को चेक किया तो ट्रेन के आगे व पीछे जंजीर व लकड़ी के गुटखा पहिया में लगा हुआ मिला। इसके बाद ताड़ीघाट ब्रांच लाइन में जाकर बिछ रही रेल पटरी का निरीक्षण किया एवं सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

दिलदारनगर-ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन रही प्रभावित

हाजीपुर जोन के मुख्य सुरक्षा आयुक्त शिवकुमार प्रसाद के ताड़ीघाट ब्रांच लाइन में निरीक्षण को लेकर 11: 30 बजे दिलदारनागर से खुलने वाली ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन एक घंटा 20 मिनट की देरी से 12:50 गन्तव्य के लिए रवाना हुई जिसके कारण यात्रियों को परेशानी हुई। निरीक्षण के दौरान दिलदारनगर स्टेशन प्रबंधक नफीस अहमद खां, उप स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, यातायात निरीक्षक सजंय कुमार, जीआरपी प्रभारी शिवसागर, आरपीएफ़ निरीक्षक प्रभारी बालगंगाधर, जय प्रकाश यादव, बिहारी प्रसाद व मनीष कुमार मौजूद रहे। मुख्य सुरक्षा आयुक्त शिवकुमार प्रसाद के गंतव्य प्रस्थान करने के बाद रेल अधिकारी कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?