प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 21, 2022
190

By : शाकिर अंसारी

चंदौली : समिति की बैठक के दौरान पहली बार चिन्हित अल्पसंख्यक बाहुल्य क्लस्टर विकास खण्ड नियमताबाद मे माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षण संस्थानों में भौतिक संरचना के निर्माण हेतु रू0 132.54 लाख के प्रस्ताव वितीय स्वीकृति हेतु अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग लखनऊ के माध्यम से अल्पसंख्यक कल्याण म॔त्रालय भारत सरकार को प्रेषित किए जाने का निर्णय जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति द्वारा लिया गया। बैठक के दौरान माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग चंदौली की कुल 1 करोड 32 लाख 54 हजार 200 रु0 के प्रस्ताव वित्तीय स्वीकृति हेतु अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग उ0प्र0 को जिला स्तरीय समिति की बैठक में अनुमोदन हेतु निर्णय लिया गया। विकास खंड नियमताबाद में 23 विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय एवं फर्नीचर (बच्चों के डिस्क/ब्रेक) तथा राजकीय इंटर कॉलेज नियमताबाद तथा राजकीय बालिका छात्रावास के बाउंड्री वाल निर्माण से संबंधित कार्य सम्मिलित है। जिलाधिकारी द्वारा नवीन गाइडलाइन के अनुसार 15 किमी के रेडियस में अल्पसंख्यक कलस्टर का चिन्हित कराते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यकता अनुरूप नवीन प्रस्ताव अल्पसंख्यक विभाग को प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए। जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय एवं चेन्नई क्षेत्रों में व्यापक जनसमुदाय को भौतिक स्तर बनाओ के निर्माण का लाभ प्राप्त हो सके। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, हाजी वसीम अहमद सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर, तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?