उच्चको ने युवक का एटीएम बदलकर लाखों रुपए निकाला

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 14, 2022
147

सेवराई : (गाजीपुर) गहमर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय गांव के एक एटीएम में  उच्चको ने एक युवक का एटीएम बदलकर लाखों रुपए निकाल लिए । पीड़ित को जब घटना की जानकारी हुई तो उसने गहमर थाने सहित पुलिस कप्तान को इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई।

जानकारी अनुसार गहमर गांव के बाबू राय पट्टी निवासी बृजेश उपाध्याय पुत्र हरिशंकर उपाध्याय 5 जुलाई को गहमर स्टेट बैंक के एटीएम में अपने एटीएम कार्ड का पीन जेनरेट करने गए थे कई बार करने के पश्चात भी उनको लगा कि उनका पिन जनरेट नहीं हो पाया है तभी दो युवक एक बाइक से वहां पहुंचे और उन्होंने उनसे उनकी समस्या पूछी और मदद करने की बात कही जिस पर बृजेश उपाध्याय ने अपना एटीएम उनको दे दिया । कुछ ही समय बाद युवक एक एटीएम इनको वापस कर चले गए । घर जाने के पश्चात उनके खाते से पैसे की निकासी होने लगी। अगले दिन जब वह बैंक पहुंचे और अपना एटीएम बंद कराये तब तक ₹115366 निकल चुके थे। जिसमें ₹80000 एटीएम से निकाले गए थे और शेष पैसे की बक्सर के कई दुकानों से खरीदारी की गई थी सीसीटीवी फुटेज में यूवको का चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है वही बिहार के बक्सर में दुकान में खरीदारी कर रहे युवक हेलमेट और मास्क लगाए हुए थे पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत गहमर थाने के साथ-साथ पुलिस कप्तान कार्यालय में भी की गई है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?