बड़े धूमधाम से सतमाली पीर का 25वां उर्स मनाई गई

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 13, 2022
263

By : मोहम्मद अफरीदी इदरीसी 

बिहार/मुजफ्फरपुर : जो तेरी चाह में बिखर गया कभी तेरे ख्याल में निखर गया या सतमाली पीर जो फिरता है आवारा तेरी एक आहट पाकर सँवर गया हर साल की तरह इस साल भी बड़े धूमधाम से सतमाली पीर का 25 वां उर्स मनाई गई लोगो को मानना है की बिहार मुजफ्फरपुर के चकवारी मनियारी में सतमाली पीर के दरगाह पर सभी के मुरादें पूरी होती है इस दरगाह के सेक्रेटरी मोहम्मद हसनैन ने बताया सतमाली बाबा के दरगाह पर हिंदू_मुस्लिम सहित अन्य धर्म के लोग भी आते हैं , दरगाह के मेम्बर मोहम्मद खुर्शीद आलम , और मोहम्मद कलाम ने कहा बिहार मुजफ्फरपुर में हिंदू_मुस्लिम का कोई भेदभाव नही सभी जाति सभी धर्म के लोगों की सहयोग से ये उर्स मनाई जाती है और सफलता पूर्वक मनाई जाती है दूर दूर से आए हुए सभी जायरीन एवं हमारी मां , बहनों को कोई परेशानी नही होते हैं इस दरगाह पर मुजफ्फरपुर पुलिस एवं दरगाह कमिटी के भोलन्टियर तैनात रहते हैं ताकि हमारे मां एवं बहनों को कोई परेशानी ना हो और अपने अपने घर सुरक्षित वापस जाते हैं हमारे विशेष संवाददाता मोहम्मद अफरीदी इदरीसी ने सतमाली बाबा के मजार पर कई गणमान्य लोगों से बातचीत की जो आप खुद सुन सकते है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?