शिर कटी महिला का शव मिलने से हड़कंप मचा

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 13, 2022
176

सेवराई : (गाज़ीपुर) प.दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के दिल्ली हावडा रुट पर बारा स्टेशन से पश्चिम आउटर सिग्नल के पास अप लाईन पर एक शिर कटी महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। लोगो ने इसकी सूचना गहमर पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए गहमर थाने लाई।  जानकारी अनुसार बारा कला हाल्ट के आउटर सिग्नल के पास एक 30 वर्षीय महिला की शिर कटा शव बुधवार को मिला। लोगो का कहना था कि महिला की किसी ट्रेन से कटकर मौत हुई होगी। उसके बाये हाथ मे एक ताबीज भी बंधा हुआ था। पुलिस द्वारा जब लोगो से शव का शिनाख्त कराया गया तो उसकी पहचान  मीना पत्नी बाबूलाल  ग्राम भतौरा थाना गहमर के रूप में हुई । प्रभारी निरीक्षक गहमर विश्वनाथ यादव ने बताया कि महिला की किसी ट्रेन से कटकर मौत हुई है स्थलीय निरीक्षण एवं परिजनों को सूचित करने के पश्चात शव का पंचनामा भरकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?