डंपी तिवारी (बाबा) ने काशी कुष्ठ आश्रम के महिलाओं को किया अंग वस्त्र भेंट

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 11, 2022
162


बेसहारा माताओं का सहारा बनूंगा मैं 

By : बंजरग बली तिवारी

वाराणसी :  मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी (बाबा) ने सारनाथ क्षेत्र अंतर्गत स्थित काशी कुष्ठ आश्रम की दर्जनों महिलाओं को अंग वस्त्र के रूप में साड़ी भेंट की।डंपी तिवारी (बाबा) ने कहा आश्रम में जितनी भी महिलाएं हैं वह अपने परिवार से बिछड़ चुकी हैं अनाथ हो चुकी हैं उनके लिए हम लोग जैसे लोग सहारा बनते हैं।वह निरंतर इनकी सेवा में तत्पर रहते हैं,पता नहीं समाज में कैसे-कैसे लोग हैं जो इस मातृभूमि पर जन्म देने वाली माता को बेसहारा छोड़ देते हैं।आज का परिवेश काफी बदल चुका है लोग एक दूसरे के दर्द को नहीं समझ पा रहे हैं जिससे समाज में इसका प्रभाव अलग ही नजर आ रहा है।आश्रम में मौजूद दर्जनों महिलाओं ने मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी (बाबा) को आशीर्वाद दिया व उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।उक्त अवसर पर मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी (बाबा), देवेन्द्र कुमार दुबे,सर्वेश चौबे, वीर बहादुर यादव,प्रकाश राजभर,अमित जैसवाल व अन्य जन मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?