चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 06, 2022
169

गहमर : (गाजीपुर) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गहमर गांव के घोपालराय पट्टी में मंगलवार की रात चोरी के नियत से छत पर चढ़े एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। जानकारी अनुसार गहमर के घोपालराय पट्टी निवासी संजय सिंह रोज की तरह खाना खाकर घर में सोए हुए थे उनके छत पर कुछ हलचल हुई। तब तक अगल-बगल के लोगों ने चोर चोर कहकर शोर मचाना शुरू कर दिया । वहीं ग्रामीणों के शोर सुन कर दो युवक छत से कूद कर भाग गए जबकि तीसरा एक युवक मौके पर ही पकड़ा गया ।ग्रामीणों ने युवक को पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित संजय सिंह ने गहमर थाने में अंकित सिंह के खिलाफ तहरीर दी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?