To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : शाकिर अंसारी
चंदौली: जनपद में आज वृहद वृक्षारोपण महाभियान का शुभारंभ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, खेल एवम् युवा कल्याण, उत्तर प्रदेश गिरीश चंद्र यादव, आयुक्त ग्राम विकास गौरी शंकर प्रियदर्शी एवं जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा विकास खंड नौगढ़ के ग्राम सभा देवरी कला स्थित शक्ति उपवन में वृक्षारोपण कर किया गया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में पूरे प्रदेश में इस वर्ष 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य है। इसके लिए चार निर्धारित तिथियों दिनांक 05, 06, 07 जुलाई तथा 15 अगस्त 2022 में प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण किया जाएगा। जनपद में इस महाअभियान के अंतर्गत के 57. 32 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित है। आज जनपद में नौगढ़ से इस महाअभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए वृक्षों का बड़ा महत्व है। अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष होने से पृथ्वी हरी भरी होगी और हमारा वातावरण प्रदूषित नही होगा। हमें स्वच्छ वातावरण मिलेगा, शुद्ध हवा मिलेगी। मा0 मंत्री जी ने कहा कि इस वृक्षारोपण अभियान में अधिक से अधिक फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए जायेंगे तथा ऐसे वृक्षों को भी पुनर्जीवित किया जाएगा जो हमारे ऋषि मुनियों की परंपरा से चले आ रहे है, जो विलुप्त हो रहे हैं या जिनकी संख्या कम हो रही है। आयुक्त, ग्राम विकास श्री गौरीशंकर प्रियदर्शी ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की आवश्यकता है। क्षेत्रफल के सापेक्ष वृक्षों का आच्छादन बहुत कम है इसलिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाना है एवं इसे संरक्षित भी करना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि आज वृहद वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 की शुरुआत जनपद के सुदूर विकास खंड नौगढ़ के देवरी कला स्थित शक्ति वन से की जा रही है। इस महाभियान के अंतर्गत जनपद में कुल 5732726 वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य की पूर्ति के लिए चार प्रमुख तिथियां दिनांक 05,06,07 जुलाई एवम् 15 अगस्त 2022 निर्धारित हैं जिनमें वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज दिनांक 05 जुलाई 2022 को जनपद में वन विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 41लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित है जिसकी पूर्ति इस वृहद वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत आज कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इस महाअभियान के अंतर्गत आज यहां बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़ कर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इसी प्रकार आगे निर्धारित तिथियों में भी वृक्षारोपण कराकर लक्ष्य की पूर्ति की जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं तथा इसकी सुरक्षा भी करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान हेतु पूरे जनपद में लोगों में उत्साह है। लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।लोगों को इस जन आंदोलन से जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर रेड क्रास सोसाइटी द्वारा प्रदत्त गरीब ग्रामीण महिलाओं के घरेलू उपयोग हेतु साबुन, तेल , ब्रश आदि सामग्रियों का किट भी वितरित किया गया।इस अवसर पर डी एफ ओ दिनेश सिंह,जिला विकास अधिकारी,पी डी डी आर डी ए,उपजिलाधिकारी नौगढ़ अतुल गुप्ता, ब्लाक प्रमुख नौगढ़ सहित अन्य अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers