ब्रिगेडियर उस्मान पर पूरे देश को गर्व है---- मन्नू अंसारी

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 03, 2022
266

मऊ : महावीर चक्र विजेता बिग्रेडियर मोहम्‍मद उस्मान के 74वीं शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव बीबीपुर में सर्वदलीय श्रद्धांजलि दी गयी। भाजपा, सपा, बसपा तथा क्षेत्रीय दल के नेता व समाजिक कार्यकर्ताओं ने शहीद ब्रिगेडियर उस्‍मान को पुष्‍पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि मुहम्‍मदाबाद के विधायक शोएब उर्फ मन्‍नू अंसारी ने कहा कि ब्रिगेडियर उस्‍मान पर पूरे देश को गर्व है। उन्‍होने अपने अदम्‍य साहस का परिचय देते हुए नौशेरा घाटी, झागर घाटी के जंग में पाकिस्‍तान के सैनिकों को धूल चटा दिया था। इनके साहस के बदौलत इस निर्णायक जंग में केवल 26 भारतीय सैनिकों को शहादत देनी पड़ी थी जबकि पाकिस्‍तान के एक हजार सैनिक मारे गये थे और लगभग एक हजार घायल हुए थे। बौखलाया पाकिस्‍तान ने जंग के बाद बिग्रेडियर उस्‍मान को मारने के लिए 50 हजार का इनाम रख दिया था। विधायक मन्‍नू अंसारी ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों के शहादत से सबक लेकर वर्तमान को सुरक्षित करना होगा। बिग्रेडियर उस्‍मान ने अपने अंतिम क्षणों में अपने सैनिकों से कहा कि मेरे मरने के बाद इस जमीन पर दुश्‍मन का कब्‍जा नहीं होने देना जिसके लिए हम लड़ रहे हैं। उन्‍होने बताया कि बिग्रेडियर उस्‍मान के जनाजे में तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति राजेंद्र प्रसाद, तत्‍कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु, प्रथम गवर्नर जनरल सी गोपालाचार्य व कैबिनेट के मंत्री शामिल हुए थे। इसके बाद भारत सरकार ने उन्‍हे महावीर चक्र से सम्‍मानित किया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता पूर्व प्राचार्य शिवानंद गुप्‍ता, संचालन सीतारात यादव ने किया। कार्यक्रम के आयोजक सुहेल अहमद ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?