वे सिर्फ हिंदुत्व की बात करते हैं , हम हिंदुत्व सहित पूरे हिंदुस्तानियों के बात करेंगे- संतोष कुमार पाठक एडवोकेट

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 01, 2022
147

आम आदमी पार्टी ने शुरू की तिरंगा शाखा

नगर के पीडीडीयू जंक्शन के सामने लगाई गई पहली तिरंगा शाखा

हर रविवार को लगेगी तिरंगा शाखा-विजय पटेल

By  : शाकिर अंसारी

चन्दौली : डीडीयू रेलवे स्टेशन के समीप राज्यसभा सांसद माननीय संजय सिंह जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आज से तिरंगा शाखाओं का संचालन शुरू किया । इसके तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के सामने तिरंगा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा शाखा का आयोजन किया। सर्वप्रथम शाखा प्रमुख विजय पटेल ने तिरंग झंडा फहराया । तदोपरांत राष्ट्रगान हुआ, उसके बाद वहां उपस्थित सदस्यों ने तिरंगा शाखा की शपथ ली,संविधान की प्रस्तावना का समवेत स्वर में पाठ हुआ।

उसके बाद माननीय  संजय सिंह का आन लाइन संबोधन हुआ व डाक्टर भीम राव अंबेडकर जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।्इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि वे सिर्फ हिंदुत्व की बात करते हैं , हम हिंदुत्व के साथ पूरे हिंदुस्तानियों की बात करेंगे। वे नफरत की बात करेंगे, हम मुहब्बत की बात करेंगे। वे  उन्माद की बात करेंगे,हम सौहार्द की बात करेंगे ।  संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि आज से पूरे उत्तर प्रदेश में तिरंगा शाखाएं लगेंगी, जिसका उद्देश्य जातिवाद सम्प्रदायवाद सुपर उठकर लोगों में राष्ट्रीय भावना को जगाना है, युवाओं को राष्ट्र सेवा , समाज सेवा के लिये प्रेरित करना है।इसी के क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के सामने आज यह तिरंगा शाखा लगाई गई है। इस तिरंगा शाखा में सभी धर्म, सभी जातियों के लोगों का स्वागत है। इस तिरंगा शाखा में बच्चे, महिलाएं, पुरुष सभी राष्ट्रभक्त लोग भाग ले सकते हैं । संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने बताया कि इस तिरंगा शाखा में राष्ट्र के सपूतों के बारे में, संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में तथा अन्य महापुरुषों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस तिरंगा शाखा में स्थानीय व समसामयिक घटनाओं पर चर्चा होगी।

 संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने बताया कि मुगलसराय में कुल 25 तिरंगा शाखाएं लगाने का लक्ष्य रखा गया है।  शाखा प्रमुख विजय पटेल ने बताया कि इस तिरंगा शाखा के माध्यम से स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु भी कार्यक्रम तय किए जाएंगे तथा पर्यावरण, साफ सफाई आदि मुद्दों पर सार्थक चर्चा की जाएगी तथा उसके लिए प्लान बनाकर उस पर काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तिरंगा शाखा प्रत्येक रविवार को लगेगी । यह तिरंगा शाखा दलगत राजनीति से परे होगी । इसमें किसी पार्टी की बात नहीं होगी, सिर्फ देशहित व समाज हित की बात होगी । इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, शाखा प्रमुख विजय पटेल, प्रवीण कुमार चौबे, रिजवान अहमद, भरत यादव , चरण सिंह यादव, वीरेंद्र यादव, दीपक सिन्हा,डॉ दयाराम,ओमप्रकाश भारती,गौतम मौर्या,प्रदीप यादव आदि देशभक्त उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?