बीएमसी चुनाव में एनसीपी की सत्ता आएगी : सुनील गिरी

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 30, 2022
185

मुंबई: उत्तर मध्य मुंबई जिला एनसीपी के युवक अध्यक्ष एवं श्री सिद्धि विनायक गणपति मंदिर न्यास के विश्वस्त सुनील गिरी ने बताया कि महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी सरकार अच्छा काम कर रही थी,पर पिछले कई महीनों से भाजपा एमवीए सरकार को लगातार अस्थिर करने का काम कर रही थी। कोरोना काल में एमवीए सरकार ने अच्छा काम किया था, फिर भी भाजपा वाले बदनाम करने की कोशिश में लगे थे। भाजपा सत्ता की लालची हो गई है। महाराष्ट्र में ईडी का सहारा लेकर एमवीए के विधायकों को परेशान किया। 

एनसीपी बीएमसी चुनाव में मुंबई के घर-घर दस्तक देगी और आगामी बीएमसी चुनाव में राष्ट्रवादी की सत्ता आएगी। एनसीपी महाराष्ट्र की आत्मा हैं उसे कोई मिटा नहीं सकता, राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने महाराष्ट्र को देश का नंबर वन विकसित राज्य बनाया है। शरद पवार के कामों की महाराष्ट्र की जनता तारीफ करती है। सुनील गिरी ने बांद्रा इस्ट में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर मध्य मुंबई जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी लगातार काम कर ही है। इस जिले में हमारे लोकप्रिय नेता नवाब मलिक रहते हैं। उनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहता है। वे हमेशा लोगों का काम करने की सीख देते है। इसलिए एनसीपी के ज्यादा नगरसेवक चुनकर आएंगे। मेरी कोशिश है कि बांद्रा पूर्व औऱ वेस्ट सहित कालीना, कुर्ला, चांदिवली सभी इलाकों से राष्ट्रवादी के नगरसेवक जीत कर आएं।

आगामी मनपा चुनाव में एनसीपी 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी औऱ मुंबई का मेयर एनसीपी के सहयोग के बगैर कोई नहीं बना पाएगा। हमने इस जिले में राकांपा को मजबूत करने के लिए हर तरह के सेल गठित किए हैं। चाहे वह बरिष्ठ नागरिकगण हो या युवा सभी के सहयोग से हम मिल जुलकर काम कर रहे हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?