चकिया में शूटिंग रेंज निर्माण हेतु भूमि प्रस्ताव के संबंध में मौके का स्थलीय निरीक्ष

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 28, 2022
203

By शाकिर अंसारी

चंदौली/चकिया : पिछले महीने UP Rifle Association के प्रतिनिधियों के साथ तहसील चकिया पर व्यक्तिगत मुलाकात, उसके बाद UP State Rifle Association द्वारा मंडल/जिला प्रशासन में मध्यम से चकिया, चंदौली में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज स्थापित करने हेतु लगभग 5 एकड़ भूमि हेतु निवेदन किया गया।

उक्त के क्रम में गणेशपुर ग्राम सभा (चकिया) में लगभग 5 एकड़ भूमि का चयन एवं स्थल निरीक्षण किया गया ताकि प्रस्ताव बनाकर शीघ्र अति शीघ्र अग्रिम कार्रवाई की जा सके।इससे गणेशपुर जैसे अति पिछड़े क्षेत्र में नए निवेश को प्रोत्साहन, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज स्थापित होने जैसा चंदौली जनपद को गौरव, एवं चकिया वासियों के लिए रोजगार एवं नए आर्थिक अवसर साथ ही साथ चंदौली बनारस सोनभद्र, मिर्जापुर एवं प्रदेश के अन्य जनपदों के अभ्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लेकर जनपद/प्रदेश एवं राष्ट्र का गौरव बढ़ा सकेंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?