इस कार्यक्रम के तहत चंदौली को प्रथम जनपद के रूप में चयन किया जाना अत्यंत खुशी की बात
जनपद की महिलाएं आगे आएं और योजना का लाभ उठाये... जिलाधिकारी
By : शाकिर अंसारी
चंदौली : कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में यूनियन नारी शक्ति योजना के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश में इस कार्यक्रम को यूनियन बैंक द्वारा चलाया जा रहा है। इसकी सबसे पहले शुरुआत जनपद चंदौली से किया गया है। यह योजना पूर्ण रूप से महिलाओ को स्वावलंबी बनाने हेतु यूनियन बैंक की ओर से चलाया जा रहा है। जिसमें कुल 352 महिला उद्यमियों को 2.23 करोड़ की धनराशि का वितरण किया गया। जिसमें यूनियन बैंक शाखाओं की 09 महिला उद्यमियों को रु0 75 लाख, आर सेटी समूह की 312 महिला उद्यमियों को रु0 64 लाख, आर सेटी व्यक्तिगत 31 महिला उद्यमियों को रु0 84 लाख ऋण का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह व यूनियन बैंक वाराणसी के क्षेत्रीय प्रमुख सुनील कुमार सिंह रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के तहत चंदौली को प्रथम जनपद के रूप में चयन किया जाना अत्यंत खुशी की बात है। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं आगे आए और उद्यम स्थापना के लिए इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं। उन्होंने जनपद की महिलाओं को रोजगार उद्यम उपलब्ध कराने की यूनियन बैंक के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयास को बल मिलेगा महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी। जिलाधिकारी द्वारा यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त की महिलाओं को रोजगार करने के लिए प्रेरित किया गया और यूनियन बैंक के समस्त प्रबंधकों को निर्देश दिए कि यूनियन नारी शक्ति के तहत महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा लोन वितरण करें और जनपद को बेरोगारी से मुक्त कराएं । क्षेत्रिय प्रमुख सुनील सिंह द्वारा योजना के बारे में सभी उपस्थित महिलाओं को बताया गया साथ ही वादा किया कि यूनियन बैंक द्वारा ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इस योजना में लोन वितरण कराया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक श्री शंकर चंद्र सामंत द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में यूनियन बैंक के समस्त प्रबंधक मौजूद रहे। वरिष्ठ प्रबंधक अभिलाष साह, सुनील कुमार, मालधनी, कल्लु सिंह, मुख्य प्रबंधक संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाए उपस्थित रहें।