ए. एस. स्पोर्ट्स क्लब वराणसी ने पूर्वांचाल स्पोर्ट्स चन्दौली को 7 विकेट से रौंद के फाइनल में प्रवेश किया

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 23, 2022
207

By : शाकिर अंसारी

दुलहीपुर : राजा राम पटेल मेमोरियल क्रिकेट में आज खेले गए मैच में बी पी स्कूल दुल्हीपुर के मैदान में आज सेमीफाइनल मैच मे  ए. एस. स्पोर्ट्स क्लब वराणसी ने पूर्वांचाल स्पोर्ट्स चन्दौली  को 7 विकेट से रौंद के फाइनल में प्रवेश किया, टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुूर्वांचल स्पोर्ट्स की टीम ने 24.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 122 रन बनायी ।  जिसमें अभिनव सिंह ने 43 गेंदों मे 7 चौको की मदत से 45 रन बनाये।अमन शर्मा ने 32 गेंदो मे 5 चौको व 1 छक्का की मदत से  38 रन बनाए, शुभम ने 11 एवं शेष खिलाडी दहाई का संख्या भी पार नही कर सके। ए.एस स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से अभिषेक ने तीन विकेट, अभाष,ओम् और पंकज को दो दो विकेट, मयंक को एक विकेट मिला। दूसरे पारी मे 123  रनो के लक्ष्य  का पीछा करने उतरी ए.एस. स्पोर्ट्स की टीम ने 17 ओवरो मे तीन विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। जिसमे अभिषेक सिंह ने 14  गेंदों मे 8 चौको व 1 छक्को के मदत से 39 रन की आतिशी पारी खेली,  पंकज  ने 29 रन, रौनीत  ने 17 रन बनाए। पूर्वांचल स्पोर्ट्स की तरफ से मोहित, पवन व रितेश को एक एक विकेट मिला। इसी जीत के साथ ए. एस. स्पोर्ट्स वराणसी ने पूर्वांचल स्पोर्ट्स  को हराकर  फाइनल मे अपनी जगह बना ली। मैच के इंपायर धनजय कुमार  और अनुज कसेरा व स्कोरर राहुल सिंह थे मैच रेफरी शौजब हुसैन थे  अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच 24 जून को बिहार बनाम बनारस के बीच होगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?