स्वयंसेवकों ने घाटों पर किया योगाभ्यास, नियमित योग कर निरोग रहने का लिया संकल्प

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 19, 2022
246

By : शाकिर अंसारी

वाराणसी :आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अमृत योग सप्ताह के तहत नागरिक सुरक्षा के वार्डेन और स्वयंसेवकों ने रविवार को भी घाटों पर योगाभ्यास किया। डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय ने नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड और चेतगंज के वार्डेन और स्वयंसेवकों को  कपालभांति,ताड़ासन,दण्डासन,भद्रासन, वज्रासन,वक्रासन, भुजंगासन आदि योग‌ कराए।  स्वयंसेवकों ने नियमित योग कर निरोग रहने का संकल्प लिया। 

इस अवसर पर उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा, सहायक उप नियंत्रक इरफानुल हुदा,विवेक कुमार, डिवीजनल वार्डेन संजय राय, निधिदेव अग्रवाल, कन्हैया लाल, अरविन्द विश्वकर्मा, हीरालाल यादव, राधेश्याम गुप्ता,अयन बोस,नवीन प्रधान, अजय श्रीवास्तव, मो.वसीम खां, सलीमुद्दीन सिद्दीकी, निजामुद्दीन,मनीष गुप्ता,नौसिन खानम, चंद्रकला,सोनम प्रसाद,पुर्णेन्दु हलधर,जय प्रकाश जायसवाल, शहजादे अंसारी,अशोक सिंह, टेकचंद गुप्ता,अरूण जायसवाल, रविन्द्र, मुन्ना लाल,अशरफ अली, नरेश जायसवाल, अमित चौहान, विजय कुमार, सिद्धार्थ चौधरी धर्मप्रकाश श्रीवास्तव आदि थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?