To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
बिहार : जदयू के वरिष्ठ नेता एवं दो बार पार्टी के महासचिव रहे आफाक अहमद खां को जनता दल (यूनाईटेड) बिहार विधान परिषद सदस्य हेतु उम्मीदवार घोषित करने पर हार्दिक शुभकामनाएं। आपके निर्वाचन से बिहार और उत्तर प्रदेश के संबंधों में और भी प्रगाढ़ता आयेगी। गौरतलब हो कि आफाक अहमद का पूर्वजों का ताल्लुक उत्तर प्रदेश के जिला ग़ाज़ीपुर में मौजा गोड़सरा गांव से है। वह बिहार के गया जिले का मूल निवासी है। इनके पिता रियाज अहमद खां जो रेलवे में (गार्ड) थे। आफाक अहमद ने नई ज़िम्मेदारी पाने पर मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार एवं समस्त 'जदयू' टीम के सदस्यों का दिली शुक्रिया अदा किया है। मंगलवार को पार्टी की नई ज़िम्मेदारी मिलने पर आफाक अहमद खां को फ़ोन पर बदरुद्दीन मेमोरियल फाउंडेशन, गोड़सरा के प्रबंध निदेशक शहाब खान, इंतेसार अहमद खां, सगीर अहमद खां, सुऐब खां, साज़िद खां, आरीफ खां, सरफराज खां, अरशद खां, इमरान खां, शहबाज खां, राशीद जलाल खां, मोनू मिस्बाह खां, साहिर खां, प्रो.अयाज़ खां, शकील खां, प्रो.बदरुद्दीन खां, प्रधान अब्दुल कलाम खां वगैरह दर्जनों लोगों ने मुबारकबाद दिया।
ना थके कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है।जज्बा है परिवर्तन का इसलिये सफर जारी है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers