चंदौली पुलिस की तस्करों से हुई मुठभेड़, छह तस्कर गिरफ्तार, 77 गोवंश कराया मुक्त, थाना अध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह को मिली बड़ी कामयाबी

By: Khabre Aaj Bhi
May 31, 2022
218


By : शाकिर अंसारी

चंदौली : अलीनगर पुलिस ने सोमवार की रात रेवसा के पास मुठभेड़ के बाद छह पशु तस्करों को धर-दबोचा। तीन ट्रकों व एक डीसीएम से 77 गोवंश को मुक्त कराया। दो गोवंश मृत हाल में पाए गए। तस्करों के पास आधा दर्जन तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। तस्कर पशुओं को लेकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में थे। इसी बीच पुलिस ने घेर लिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए सोमवार की रात गश्त कर रही थी। इसी दौरान एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह को सूचना मिली कि शातिर तस्कर पशुओं को ट्रक में लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस ने रेवसा गांव के समीप हाईवे के एक लेन पर जाम लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद एक बाइक आगे आती दिखी। उसके पीछे तीन ट्रक व एक डीसीएम आ रहे थे। पुलिस को देखकर बाइक पर पीछे बैठा एक व्यक्ति व ट्रक से उतरे व्यक्ति ने भागने का कोई रास्ता न दिखने पर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पहले से सतर्क पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेरकर धर-दबोचा। वहीं चारों वाहनों की तलाशी ली गई तो 77 गोवंश बरामद किए गए। इस पर ट्रकों में सवार शातिर तस्कर अलीनगर थाना के आलमपुर निवासी ओमकार यादव, बसंतू की मड़ई निवासी राजू यादव, धानापुर थाना के कंवई पहाड़पुर निवासी सुरेंद्र यादव, जौनपुर जिले के बदलापुर थाना के नरायनपुर निवासी गिरीश सिंह, वाराणसी के चौबेपुर थाना के चिरईगांव चौकी के भेउड़ी संदहा निवासी मनोज यादव, गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना के रेउसा निवासी हरिगोविंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसओ के साथ ही उपनिरीक्षक नसीबुद्दीन, सुनील कुमार मिश्र, दिनेशचंद्र पांडेय, हेड कांस्टेबल अनंत देव, कृष्ण कुमार मिश्र, लल्लन पाल, जयप्रकाश सिंह समेत अन्य शामिल रहे।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?