उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति द्वारा आयोजित की गई हज ज़ायरीनों के लिए ट्रेनिंग

By: Khabre Aaj Bhi
May 29, 2022
331


By : शाकिर अंसारी

चंदौली : उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति ने हज ज़ायरीनों को प्रशिक्षित करने के लिए एक हज तरबीयती प्रशिक्षण का कार्यक्रम सेंट अल हनीफ एजुकेशन सेमरा चन्दौली में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चन्दौली श्री सुधांशु शेखर शर्मा और विशिष्ट अतिथि मुफ़्ती-ए-शहर बनारस मौलाना अब्दुल बातीन नोमानी रहे। प्रोग्राम की सदारत उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद ने किया। प्रोगाम की शुरुआत तिलावते कुरआन पाक और नात पाक से मास्टर हज ट्रेनर कारी हाजी मोहम्मद मुश्ताक ने किया व मदीना की ज़ियारतों के बारे में जानकारी दी। मुफ्ती अबुल बातीन नोमानी ने हज के अरकान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। हाजी अब्दुर्रहमान अन्सारी ने उमरा की जानकारी से हज ज़ायरीनों को अवगत कराया। मास्टर हज ट्रेनर हाजी मोहम्मद इमरान और कैम्प प्रभारी निजामुलहक़ ने हज जायरीनों को हज के सफर पर ज़रूरी बातों की जानकारी दी कि हज के सफर पर क्या करें और क्या ना करें। कैम्प प्रभारी हाजी साजिद खान ने सभी का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर चन्दौली और आसपास के जिलों से आए हज ज़ायरीनों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति के संघठन मंत्री सेराज फारुखी, सदस्य हाजी जियाउद्दीन अन्सारी, हाजी रियाज अहमद अंसारी, हाजी मोहम्मद जुबैर, सफ़ीर अहमद, शब्बीर अहमद, मोहम्मद सुहैल, हाजी मोहम्मद अनीस अन्सारी, हाजी जफीरुद्दीन अंसारी, माजिद खान, मोहम्मद इमरान खान, एहतेशाम, हाजी शमीम जावेद, जीशान खान, शाहिद खान, हामिद मुश्तफ़ा, शकील अनवर, अरकान सिद्दीकी समेत काफ़ी लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?