To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : मो, हारुन
जौनपुर : जिले की बदलापुर थाने की पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफास करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है मौके से दो कट्टा, छह नाल और असलहा बनाने का उपकरण बरामद हुआ है ।
एसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े पांच बजे बदलापुर के थानेदार को मुखवीर के सूचना मिला कि फत्तुपुर गांव में पीली नदी रेलवे लाइन पुल के पास खंडहर में नाजायज असलहे की फैक्टरी उसमें असलहा बनाने व असलहे की तस्करी करने वाले सदस्य मौजूद है , सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 अनिल कुमार, का0 जितेन्द्र यादव, का0 बब्लु कुमार, का0 विनोद कुमार थाना बदलापुर जनपद जौनपुर व उ0नि0 हरिश्चन्द्र सिंह प्रभारी चौकी A.B.S. नगर, हे0का0 राधेश्याम यादव थाना महराजगंज मौके पर दबिश देकर अभियुक्त 1. शाबू अली पुत्र फूलेहसन 2. जरीफ पुत्र रहीश 3. मुर्सलिम पुत्र शफी अहमद 4. अतीक पुत्र शफीक समस्त निवासीगण ग्राम शाहपुर मजरा थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया ,मौके से दो निर्मित कट्टा व 06 नाल तथा कट्टा बनाने के अन्य उपकरण आरी, रेती, पिलास, पेंचकस, स्प्रिंग, भठ्ठी, हथौड़ी, सैंड पेपर, 1650 रूपये नगद व एक मोबाइल बरामद हुआ है ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers