To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई : (गाजीपुर) आज सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान के अंतर्गत रेवतीपुर शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति गोयल जीके नेतृत्व में बीआरसी प्रांगण स्थित कंपोजिट विद्यालय के बच्चों ,अध्यापकों और ARP के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। तख्तियों पर लिखे जागरूकता संबंधी स्लोगनोंको लेकर और उन्हें पूरे उत्साह पूर्वक बोलते हुए बच्चों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता की अलख जगाई गई ।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में पहुंच कर ए आर पी प्रवीण शुक्ल ने बच्चों को यातायात नियमों व उससे से जुड़े प्रतीक चिन्हों से बअवगत कराया।विद्यालय में सड़क सुरक्षा विषय पर निबंध,क्विज और पोस्टर पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। खण्ड शिक्षाधिकारी प्रीति गोयल जी ने बच्चों को यातायात नियमों की शपथ दिलाई और प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया ।खंड शिक्षा अधिकारी के उद्बोधन और मिष्टान्न वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया ।कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका अनिता चौरसिया, संतोष गुप्ता, पूजा उपाध्याय ,सुषमा राय ,विभा पाण्डेय,संध्या राय अर्चना शर्मा, बीना राय ,रामेश्वर सिंह, प्रेम यादव ,सुजीत ,देवेश ,वसीम आदि लोग उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers