मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित

By: Khabre Aaj Bhi
May 18, 2022
236

गाजीपुर : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वावधान में प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार बुधवार को मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विषय पर जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित की गयीं। मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई आयोजित की गयी। इस दौरान पीडित परिवारों एवं अन्य सुपात्र परिवारों की महिलाओं को शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जनपद की महिलाओं को लाभान्वित कराये जाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया और शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने के सम्बन्ध में बैनर तथा पम्फलेट लगवाकर प्रचार – प्रसार किया गया।

जागरूक शिविर में महिलाओं के कानूनी अधिकार के निम्न बिन्दुओं को बताया गया, जिसमें कार्य स्थल पर छेड़ – छाड़ / यौन उत्पीड़न से संरक्षण का अधिकार, पुरुषों के समान पारिश्रमिक का अधिकार, यौन उत्पीड़न की पीड़िता का नाम सार्वजनिक न होने का अधिकार, पति अथवा रिश्तेदारों के खिलाफ घरेलू हिंसा से सुरक्षा का अधिकार, कामकाजी महिलाओं को मातृत्व संबंधी लाभ का अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अधिकार, रात में गिरफतार न होने का अधिकार, सम्पत्ति में बराबरी का अधिकार, पीडिताओं को क्षतिपूर्ति पाने का अधिकार एवं मुफ्त कानूनी सहायता का अधिकार को बताया गया। इस दौरान निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु हेल्पलाइन नम्बर 1090 की जानकारी दी गयी। जागरूकता शिविर में शशि मार्या सदस्य उ० प्र० राज्य महिला आयोग, कामायनी दूबे पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रभात कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी, डा. वर्मा ए सीएमओ, गोपीनाथ सोनी एसपी सी०टी०, हेमत राव बीएसए, धनंजय जिला सूचना विभाग, दिलीप कुमार पाण्डेय डीपीओ (आईसीडीएस), राम नगीना यादव डीएस डब्लू ओ, रोली सिंह महिला कांस्टेबल एवं सध्या गौतम महिला कांस्टेबल की उपस्थित रही।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?