By : शाकिर अंसारी
दुलहीपुर : (चंदौली) सतपोखरी ग्रामसभा में अवांछनीय तत्वों द्वारा अवैध तरीके से पोखरी की जमीन में अपना नाम खाते में अंकित करवाकर कब्जा करने वाले को उप जिलाधिकारी ने हटने का आदेश जारी कर दिया है।
एक प्रेस वार्ता के दौरान ग्राम प्रधान सतपोखरी हमीदुल्लाह अन्सारी ने बताया कि उपजिलाधिकारी से प्रार्थना पत्र देकर जाँच कर करवाई की माँग की गईं। जिसपर उपजिलाधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर जाँच किया गया जांच में मामला सत्य मिलने पर अवैध रूप से नाम अंकित लोगो का नाम पोखरी से खारिज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि 41 बिस्वा जमीन पर मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई किया जाएगा जिससे ग्रामीणों को रोजी-रोटी भी मिलेगी और सत पोखरी के जलजमाव की सबसे बड़ी समस्या का निदान हो जाएगा। ग्रामसभा की पोखरी की जमीन ग्राम सभा के नाम से अंकित कर दिया गया। ग्राम प्रधान हमीदुल्लाह अन्सारी ने बताया कि 2008 से अवांछनीय तत्वों द्वारा अवैध रूप से अपना नाम पोखरी की जमीनों पर कब्जा कर रखा गया था। जिसपर उपजिलाधिकारी ने सभी पहलुओं की जाँच कर अवैध रूप से पोखरी की जमीनों पर कब्जा किये हुए अवांछनीय तत्वों का नाम पोखरी की जमीनों से खारिज कर दिया गया। सतपोखरी ग्राम प्रधान हमीदुल्लाह अन्सारी का यह प्रयास रंग लाया। इससे ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया। और उपजिलाधिकारी का ह्रदय से धन्यवाद दिया इस संबंध में पूरी जानकारी ग्राम प्रधान हमीदुल्लाह अन्सारी ने दी है।