कृषी विभाग के द्वारा कैंप का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
May 12, 2022
230


गहमर : (गाजीपुर ) स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत सायर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में कृषि विभाग के द्वारा पंचायत भवन पर कैंप का आयोजन किया गया।  उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए प्राविधिक सहायक इंद्रेश कुमार वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले सभी किसानों के लिए ई केवाईसी कराना अनिवार्य है। जो किसान ई केवाईसी नहीं कराएंगे उन्हें अगली किस्त का लाभ नहीं मिल पायेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लगातर लेने के लिए किसानों को ईकेवाईसी 31 मई तक कराना अनिवार्य है। जिन किसानों के मोबाइल नंबर आधार में पंजीकृत है वह मोबाइल अथवा कम्प्यूटर से ओटीपी आधारित सत्यापन प्रक्रिया करा सकता है। यदि आपका ई केवाईसी पहले से ही हो चुका है तब ईकेवाईसी इज ऑलरेडी डन का मैसेज दिखेगा। यदि मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर नहीं है तब आप अपने  नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक से ईकेवाईसी करा सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के  सभी लाभार्थियों के लिए जिनका किसान क्रेडिट कार्ड अभी तक नहीं बना है, किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन फार्म भरना अनिवार्य है। किसान अपने क्षेत्र के कृषि विभाग के कार्मिक से संपर्क करके आवश्यक दस्तावेज जमा कर दे जिससे संबंधित बैंक में जमा कराया जा सके और इस महत्वपूर्ण  योजना का लाभ सभी लाभार्थियों को  मिल सके।इस मौके पर किसान ओमप्रकाश चौधरी, अरुण सिंह, सिंकु सिंह, विशुनदेव यादव, योगेंद्र यादव, अवधेश पाल आदि मौजूद रहें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?