कृष्णा पब्लिक स्कूल दुल्हीपुर में हर्षो व उल्लास के साथ पहला एनुअल फंक्शन मनाया गया

By: Khabre Aaj Bhi
May 02, 2022
368


By : शाकिर अंसारी

चंदौली : कृष्ण पब्लिक स्कूल साहुपुरी रोड दुल्हीपुर में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ पहला एनुअल फंक्शन मनाया गया जिस के मुख्य अतिथि आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा जी विशिष्ट अतिथि ग्रुप कमांडेंट सीआरपीएफ श्री राम लखन जी रहे कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन वह फीता काटकर के किया गया विद्यालय द्वारा वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किए छात्रों को विद्यालय की तरफ से उनकी अगली कक्षा की निशुल्क पुस्तक पुरस्कार रूपी भेंट किया गया इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री संजय उपाध्याय जी ने शिक्षा के प्रति क्षेत्र के लिए ऐसे ही योगदान देते रहने के लिए कहा विद्यालय के डायरेक्टर संजय उपाध्याय जी मैनेजर रत्ना उपाध्याय जी छात्रों को पुरस्कार भेंट किए इस अवसर पर ओंकार उपाध्याय जी दशरथ मौर्य जी सुनील सिंह जी राकेश श्रीवास्तव जी राकेश कांत राय जी अजय तिवारी जी डॉ आर सी शर्मा जी डॉक्टर ओपी सिंह जी आप सभी मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?