लोकल ट्रेन की चपेट मे आने से हुई दर्दनाक मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 03, 2018
432

लोकल ट्रेन की चपेट मे आने से हुई दर्दनाक मौत

ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

मुबंई ।उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर निवासी मुहम्मद इमरान खान कमसारी की दर्दनाक मौत हो गई। इमरान खान कमसारी, दिलदारनगर के करीब उसिया गांव के रहने वाले थे जो कई साल मुम्बई में रह रहे थे। उसियां गांव स्थित उनके दोस्तों से जानकारी मिली है, कि मुम्बई में रात करीब 11 बजे लोकल ट्रेन हादसे में उनकी मौत हो गई।

चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा- उनके करीबी रिश्तेदार मुहम्मद तहसीन खाँ और उनके करीबी दोस्त सैयद अंसारुल ने  बताया कि मुम्बई के चर्च गेट रेलवे स्टशन पर ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई, किसी रेलकर्मी ने उनके जेब से मोबाईल निकालकर उनके कॉल लिस्ट में मौजूद लोगों से सम्पर्क करना शुरु किया तब जाकर उनकी शिनाख्त हो सकी। कमसारी के सीने की दाहिने तरफ एक गोल छेदनुमा आकृति दिख रही है जिससे ये अंदाज़ा लग रहा है कि उनकी मौत किसी पाईपनुमा नुकिली धातु पर गिरने से हुई है। क्योंकि अगर ट्रेन से गिरने पर उनकी मौत हुई होती तो उनके जिस्म पर कई खरोच मौजूद होते जो कि नहीं है। फिलहाल बुधवार को उनके शव को उसियां स्थित उनके घर पर मुम्बई से लाया जाएगा। संभवतः बुधवार को ही सुपुर्दे खाक भी कर जाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?