अंगुठे का क्लोन बना कर जालसाजी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 22, 2022
271

By : मो, हारुन

जौनपुर  :  सर्विसलांस साइबर सेल चंदवक पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा अंगूठे का क्लोन बनाकर जालसाजी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया इन के कब्जे से लैपटॉप बैंक पासबुक आधार कार्ड श्रम कार्ड एटीएम कार्ड अंगूठे का तैयार क्लोन पुलिस ने बरामद किया है पिछले डेढ़ महीने में अलग-अलग अकाउंट से छह लाख का ट्रांजैक्शन किया था अभी तो के पास से नोट गिनने वाली मशीन प्रिंटर लेमिनेशन लैपटॉप 96 पासबुक 12 ई श्रम कार्ड आधार कार्ड पैन कार्ड बरामद हुआ है, 6 अंगूठा क्लोन कुल ₹3900 नगद बरामद हुआ है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?