कांदिवली पुलिस किया लाखों का अवैध गुटखा जप्त

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 20, 2022
265

मुंबई : कांदिवली पश्चिम लालजीपाड़ा इलाके में पुलिस को सूचना मिली कि एक गोडाउन में लाखों का गुटका जमा करके रखा गया है और वही से उसका व्यापार होता है, जोन 11 के डीसीपी स्कॉट की टीम ने रेड डालकर वहा से साढ़े 6 लाख रुपए का अलग-अलग कंपनी का गुटका जिसपर महाराष्ट्र सरकार की पाबंदी है, वह गुटखा जप्त किया गया है।

जोन 11 के डीसीपी विशाल ठाकुर ने कहा कि गुटके के साथ हमने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है फिलहाल अब हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि या माल कहां से आया था और कहां जाता था साथ ही इसमें कितने और लोग शामिल है। पकड़े गए आरोपी का नाम रामकृपाल चौरसिया है जिसकी उम्र 38वर्ष है।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?