क्रिकेट मैच में टारगेट क्लब मुगलसराय ने भारती स्पोर्ट्स क्लब चुनार को ९९रन से हराया

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 09, 2022
166

By : शाकिर अंसारी

दुलहीपुर : (चंदौली) बी पी स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय के मैदान में खेले गए दूसरे डॉक्टर रामदेव सिंह मेमोरियल जूनियर क्रिकेट में टारगेट क्लब मुगलसराय ने भारती स्पोर्ट्स क्लब चुनार को ९९रन से हरा के दूसरे दौर में प्रवेश किया टॉस हार के पहले खेलते हुए टारगेट की टीम ने २५ ओवेरो में ८ विकेट पे १९४ रन बनाए जिसमें आर्यन ने तेज ८६ रन ११ फोर और दो सिक्स की सहायता से बनाए चंदन ने २६ रन और अभय ने नाबाद २५रन की पारी खेली विक्रांत ने तेज २०रन की पारी खेली चुनार की तरफ से रोहित साहनी ने तीन विकट लिए पंकज ने दो विकेट नितेश और साहिल ने एक एक विकेट लिया जवाब में भारती स्पोर्ट्स चुनार २१वे ओवर में ही ९५ रन पे ऑल आउट हो गए टीम की तरफ से अंशु ने २० रन अभय पटेल ने १९ रन रोहित ने २३रन बनाए टारगेट की तरफ से अमन यादव ने ४विकट लिया रोहित यादव ने दो विकेट हर्ष और अभय ने एक एक विकेट लिया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आर्यन को दिया गया मैच के अंपायर सियाराम और लकी शाहनी थे मैच रेफरी शौजब हुसैन थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?