बालू लदे पांच ओवरलोड वाहनों सीज , 4 लाख रुपये का जुर्माना,बालू माफियाओं में हड़कंप

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 08, 2022
244


बारा : (गाजीपुर) ओवरलोड़ वाहनों के संचालन को लेकर एसडीएम सेवराई गंभीर हैं। बिहार प्रांत से आने वाले लाल बालू लदे ओवरलोड वाहनों के खिलाफ शुक्रवार को एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद, एआरटीओ व खनन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान बालू लदे पांच ओवरलोड वाहनों को सीज करते हुए 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गई है। शुक्रवार की सुबह बिहार से कर्मनाशा पुल के रास्ते आने वाले लाल बालू लदे ओवरलोड वाहनों के खिलाफ एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद, एआरटीओ राम सिंह, खनन अधिकारी पारसनाथ व पुलिस की संयुक्त दल ने बारा गांव के पास चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान बालू लदे पांच ओवरलोड वाहनों पकड़े गए। एसडीएम ने बताया कि सभी वाहनों को सीज करते हुए चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।सभी वाहनों को चौकी पुलिस बारा को सिपुर्द कर दिया गया है। एसडीएम ने पुलिस को निर्देशित किया कि किसी भी कीमत पर बिहार से बालू लदे ओवरलोड वाहन  जिले की सीमा में प्रवेश नहीं होने चाहिए। यदि बालू लदे वाहन  पकड़े गए तो चौकी पुलिस बारा पर भी कार्रवाई की जाएगी। अभियान में प्रभारी निरीक्षक गहमर त्रिवेणी लाल सेन व अन्य पुलिस बल भी मौजूद रहा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?