दिलदारनगर जमानिया मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दील

By: Izhar
Mar 31, 2022
272

दिलदारनगर : गाजीपुर जनपद के सेवराई तहसील अंतर्गत दिलदारनगर जमानिया मुख्य मार्ग इन दिनों गड्ढों में तब्दील हो गई है वायरस मोड़ के पास सड़कों पर ठीक है सीसी बड़े बड़े टुकड़ों में टूट कर बिखर गए हैं जिससे आवागमन करने में जहां लोगों को परेशानी हो रही है वहीं वाहन चालकों को दुर्घटना का भय बना रहता है।

दिलदारनगर गांव निवासी सपा नेता रिशु यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहांकि तत्कालीन भाजपा विधायक द्वारा सड़कों के मरम्मत के नाम पर महज धन उतार लिया गया है। और जिन सड़कों पर निर्माण अथवा मरम्मत कार्य कराया भी गया है वह सर के महत्त्व कुछ माह में ही पुनः गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। सड़कों में गड्ढे हो जाने से जहां आवागमन में परेशानी होती है वही स्थानीय लोगो एवं वाहन को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है।बहुआरा  निवासी  कलीम खान ने बताया कि आए  दिन राहगीरों में अनहोनी की आशंका को लेकर भय बना रहता है। मुख्य मार्ग होने के कारण लोगों को मजबूरी में आवागमन करना पड़ता है। विभाग द्वारा कई बार लोगों की शिकायत पर मरम्मत कार्य कराया गया लेकिन मरम्मत के नाम पर महज खानापूर्ति करते हुए धन का बंदरबांट कर लिया गया। इस मार्ग से बहुआरा, दिलदारनगर गांव, फुल्ली, कुशी, भक्सी, सरहुला, नगसर आदि गांव जुड़े हुए हैं।ग्रामीणों का कहना है कि वैसे इसकी मरम्मत के नाम पर काफी धनराशि खर्च की जा चुकी है लेकिन मानकों को ताक पर किया गया निर्माण महज 4 से 5 माह में भी नहीं चल सका। बरसात के दिनों में सड़क के गड्ढों में पानी भर जाने के कारण स्थिति और भी बस से बदतर हो जाती है।्भोलानाथ सिंह, रवि कुशवाहा, सुरेश गुप्ता, अफसर अंसारी, रिशु यादव, भिखारी सिंह यादव, राजू खान, सतेंद्र कुशवाहा, कलीम खान आदि ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों ओवरलोड बालू लदे ट्रकों का आवागमन इस मार्ग पर नहीं है अन्यथा किसी बड़ी अनहोनी से कोई गुरेज नहीं कर सकता। वहीं क्षेत्र में इस मार्ग से लगे हुए कई स्कूल और अस्पताल भी मौजूद है जिससे आवागमन करने वाले मरीजों को स्कूली बच्चों को भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। लोगों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द इससे मरम्मत अथवा नव निर्माण की मांग की है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?