व्यापारी दिनदहाडे़ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का नहीं मिला सुराग, 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 25, 2022
387


दिलदारनगर  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कानून व्यवस्था की एक बार फिर कलई खुल गई है। वाराणसी के चौक थाना इलाके में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक किराना व्यापारी से 8 लाख रुपये लूट लिए। लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों ने खुद पुलिस बताया और चेकिंग के नाम पर उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया।24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। इस मामले में पुलिस अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। वाराणसी के चौक थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच कर रहे चौक थाने के एसओ शिवकांत मिश्रा ने बताया कि जांच की जा रही है।आप को बताते चले कि ग़ाज़ीपुर जिले के दिलदार नगर बाज़ार के किराना कारोबारी तबरेज़ अहमद खान बृहस्पतिवार की सुबह 14 लाख रुपए लेकर वाराणसी पहुंचे थे। सुबह दिलदार नगर से विभूति एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करते हुए वह काशी स्टेशन पर सुबह करीब 9:30 बजे उतरे वहां से मैदागिन के लिए ऑटो बुक किया। मैदागिन पर ही ऑटो से उतरे और गोला दीनानाथ में थोक किराना व्यापारी राजेश केसरी के यहां पहुंचे। वहां किराना व्यापारी को पांच लाख रुपए देकर नौ लाख रुपए लेकर बेनियाबाग़ के लिए निकले नौ लाख में से चार लाख बैग में रखे थे। पांच लाख कमर के डोंड़ा में बांध रक्खे थे। बैग में चार लाख रुपयों को दो हिस्सों में रखा था। तीन लाख एक पॉकेट में और एक लाख अलग रखा हुआ था. कबीर चौरा तिराहे के पास से उन्होंने ऑटो बुक किया और बेनियाबाग़ के लिए चलने को कहा. पियरी पुलिस चौकी से 200 मीटर पहले बाइक सवार दो युवकों ने ऑटो को ओवरटेक कर रोक लिया। कारोबारी से लुटेरों ने कहा कि दोनों पुलिस से हैं। सूचना मिली है कि तुम्हारे पास हथियार है. हथियार चेक कराने के नाम पर कारोबारी को ऑटो से नीचे उतार लिया. पहले बैग चेक करने के बहाने तीन लाख रुपए निकाल लिए. इसके बाद चेकिंग के दौरान ही कमर में बंधे पांच लाख रुपए भी ले लिए व्यापारी से आठ लाख लेकर दोनों बाइक से वापस कबीरचौरा की तरफ भाग निकले बदमाशों के रुपए लेकर भागते ही व्यापारी भी शोर मचाते हुए उनके पीछे भागे, इससे पहले कि आस-पास के लोग कुछ कर पाते, दोनों बदमाश आंखों से ओझल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो फुटेज में बाइक सवार लुटेरे भागते नज़र आए। उनके पीछे कारोबारी दौड़ाता दिखाई दिया। पियरी चौकी पर डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने कारोबारी से पूरी जानकारी ली। डीसीपी के अनुसार लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच हो रही है। रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का सुराग हासिल करने की कोशिश हो रही है।टिम गठित की गई है ।शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?