अकीदत के साथ मनाया गया हज़रत मखदूम अली शाह (र,अ,) सालाना उर्स मुबारक

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 23, 2022
421

 

By :मो, हारुन

जौनपुर : हजरत मखदूम अली शाह(र. अ.) का सालाना उर्स मुबारक दिनाक21, तारीख दिन मंगलवार को बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया शहर के मोहल्ला मीरमस्त स्थितमदीना मस्जिद के निकट (नाला) बाबा की मजार पर बड़ी संख्या में  अकीदतमंद लोगों ने चादर पोशी की और मुल्क की तरक्की .अमन चैन के लिए दुआ मांगी उर्स में सभी धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया उर्स का शुभारंभ  सात बजे कुरान खानी से हुआ बाद नमाज असर बच्चा दिलशाद कव्वाल ने बाबा की शान में कव्वाली के बाद चादर पोशी हुई  बाद नमाज़ ऐशा जलसा सीरत उन नबी(स, अ, व) का आयोजन किया गया जो देर रात्रि तक चला जिसमे हजरत मौलाना क्यामुद्दीन व मौलाना सरीफुलहक ने दिल ईमानअफरोज तकरीर में कहां के मखदूम अली शाह बाबा के दरबार में जब भी कोई आता है खाली हाथ नहीं जाता वह सब की भलाई के लिए दुआ देते थे नातख्वा हसीन मीरमस्ती ने नाते नबी का नजराना पेश किया और सरवरे कायनात पर दरूद ओ सलाम भेजा गया आए हुए लोगों ने जलसे में शिरकत की नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर की सदाएंदेर रात्रि तक गूंजती रही इस मौके पर प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी शकील मंसूरी. सभासद हसीन बबलू . मोहम्मद सुफियान मंसूरी.शहजादे .गुड्डू. अदनान मंसूरी. अल्तमस मंसूरी. मोहम्मद इरफान.प्रवेज एडवोकेट. वाहिद .मकसूदन .अशफाक. आदि लोग मौजूद रहे बात खत्म जलसा लोगों में तबर्रुक वितरित किया गया आए हुए सभी लोगों का मरकजी सीरत कमेटी के उपाध्यक्ष शकील मंसूरी  ने शुक्रिया अदा किया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?