नन्द बॉक्सिंग एकेडमी द्वारा नवनिर्वाचित विधायक रमेश को दीगयी बधाई

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 13, 2022
209

By : शाकिर अंसारी

चंदौली :  दीनदयाल नगर 380 विधानसभा विधायक बने मा0 रमेश जायसवाल को चंदौली बॉक्सिंग संघ(नन्द बॉक्सिंग एकेडमी) टीम के द्वारा दिया गया। चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन, स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली व जिला खेलजगत फाउंडेशन के जिला महासचिव कुमार नन्दजी कहा कि विधायक रमेश जायसवाल जी नगर में खेल व खिलाड़ियों के हित मे बढ़ावा मिलने की उम्मीद है जिससे नगर  व जिले के खिलाड़ियों द्वारा अच्छे प्रदर्शन से जनपद के प्रदेश व राष्ट्र में अधिक से अधिक हो।इस अवसर पर अजीत कुमार,प्रताप नारायण चौबे,रामजनम,हैप्पी सिंह,मनीष सिंह,अशोक जायसवाल उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?