अल्पसंख्यक इस बार भी समाजवादी पार्टी के है समर्थन,देश प्रदेश की परिस्थितियो देखते हुए क्षेत्र के भटके हुए नौजवानो से की अपील.. समाज सेवी अशफाक अहमद (सेठ)

By: Md Shaukat
Mar 01, 2022
302

बारा  : (गाजीपुर ) जैसे-जैसे चुनाव की तिथि करीब आती जा रही और, वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते जा रहे हैं । समर्थक भी अपने चहेते प्रत्याशी को जिताने में कोई कोर कसर बाकी रहने देना नहीं चाहते है किन्तु परिणाम आने पर ही ज्ञात होगा कि जनता ने अपना सिरमौर किसको चुना है।सातवें चरण के चुनाव में गाजीपुर जिले के सातों सीटों के साथ जमानिया विधानसभा सीट को अपने कब्जे में लेने के लिए प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । इनके समर्थक भी अपनेे तौर पर अपने चहेते उम्मीदवार को जिताने के लिए हर तरह की कोशिश करने में लगे हुए हैं। गाजीपुर जनपद का जमानिया विधानसभा क्षेत्र मात्र एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र और, जो मुस्लिम बाहुल्य है और प्रत्याशियों की जीत का दारोमदार मुस्लिम मतदाताओं पर निर्भर करता और। मुस्लिम मतदाता जिस पार्टी के उम्मीदवार को अपना समर्थन दे देते हैं वह विजई होता है किंतु इस विधानसभा में एक दमदार मुस्लिम उम्मीदवार होने के कारण इस विधानसभा का सियासी परिदृश्य पूरी तरह बदल चुका है । इस संबंध में पूछे जाने पर समाजसेवी अशफाक अहमद खान ने कहा की उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बने गी और जमानिया विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश विजई होंगे ।यहां का अल्पसंख्यक इस बार भी अपनी परंपरा के अनुसार समाजवादी पार्टी के समर्थन में है, हां कुछ युवा जरूर भाग गए हैं ,पर प्रदेश के हालात को देखते हुए वह भी सपा के समर्थन में आ खड़े होंगे और ओमप्रकाश सिंह की जीत को सुनिश्चित करेंगे । उन्होंने कहा कि 2012 की सरकार में ओमप्रकाश सिंह ने क्षेत्र का काफी विकास किया है , जिसका फीता काटकर निवर्तमान विधायक अपनी पीठ थपथपा रही है और विकास करने का दावा पेश कर रही हैँ। जबकि वास्तव में निवर्तमान विधायक ने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है। जिससे जनता असंतुष्ट है और समाजवादी पार्टी की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है।  उन्होंने कहा कि हर प्रत्याशी अपने तौर पर जीत का दावा तो करता है किंतु जिस को इस विधानसभा के मुस्लिम मतदाताओं का समर्थन मिलता है वही कामयाब होता है और पूर्व की भांति इस चुनाव में भी जमानिया विधानसभा के मुस्लिम मतदाताओं का समर्थन ओमप्रकाश के पक्ष में है । उन्होंने कहा कि मैं अपने वर्ग के भटके हुए नौजवानों से अपील करता हूं कि वह देश और प्रदेश की परिस्थिति को देखते हुए सपा के उम्मीदवार को भारी मतों जीत दिलाकर अपने क्षेत्र के विकास में सहभगिता निभाएँ।


Md Shaukat

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?