पत्रकारों के सवाल से बच रहे हैं जौनपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी

By: Riyazul
Feb 28, 2022
259

जौनपुर : सच यह है कि मीडिया हमेशा ही राजनेता व जनता के बीच सीधे संवाद का माध्यम होता है ,जनता अपने सवालों का जवाब मीडिया के माध्यम से अपने जनप्रतिनिधि या चुनाव के उम्मीदवार से जानना चाहती है, लेकिन जौनपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के जितने भी प्रत्याशी हैं वे लोग अपनी-अपनी पार्टियों से टिकट पाने के बाद सीधे जनता के बीच प्रचार प्रसार तो कर रहे हैं लेकिन कोई भी जनसंवाद नहीं कर रहे हैं ।ऐसे में अगर जनता के मन में कोई सवाल इन जनप्रतिनिधियों के लिए है और वो इन जनप्रतिनिधियों से उन सवालों का जवाब जानने के लिए इच्छुक हो तो यह जनप्रतिनिधि है कि सिर्फ हवा हवाई प्रदर्शन कर जनता के वोटों को अपने हित में करने की लालसा में लगे हुए है किसी भी पार्टी का कोई भी प्रत्याशी अपने एजेंडे को ,अपनी तथा पार्टी की नीतियों को जौनपुर के विकास को, जातिगत वोटों को कैसे वह अपने हित में करेंगे यहां की सड़क,बिजली, पानी चौराहों और गलियों की समस्याओं को जानने के फिराक में नहीं है।

यह सच है कि मोदी के सांसद बनने के बाद बनारस का विकास हुआ और आज बनारस को विश्व स्तर पर एक पहचान बनी है, लेकिन बनारस के बगल का ही शहर जौनपुर ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का होने के बावजूद कोई भी अपनी छाप विश्व स्तर तो दूर प्रदेश स्तर पर भी नहीं छोड़ पाया है,जब की समय समय पर जौनपुर में ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की बहुत सी इमारतें हैं लेकिन उसके बावजूद भी जौनपुर को टूरिज्म पैलेस बनाने या उसमें स्थान दिलाने के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि इच्छुक या उत्साहित नहीं दिख रहा है, जिससे जौनपुर में व्यापार को एक नया आयाम मिले।इन उम्मीदवार या विभिन्न पार्टी प्रतिनिधि को चाहिए कि अपने इर्द-गिर्द टहलने वाले चाटुकार तथा पक्षकार टाइप के लोगों से दूर होकर,जिले में बने सूचना विभाग में दर्ज पत्रकारों की सूची निकालकर क्षेत्र के बुद्धिजीवी पत्रकारों से वार्ता कर जनप्रतिनिधि जनता की राय को जाने और उस पर अमल करें। और किस तरीके की तैयारियों को लेकर के वह जनता के बीच में जा रहे हैं आगे जौनपुर के विकास के लिए उनकी क्या रणनीति है, इसके बारे में जौनपुर की जनता को बताएं कुछ चाटुकार या पक्षकार को साथ मिलाकर कोई भी जनप्रतिनिधि या प्रत्याशी जनता के वोटों को अपने हित में नहीं कर सकता है।



Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?