जौनपुर:जिले के 339 हज यात्रियो का टीकाकरण 9 जुलाई को

By: Riyazul
Jun 29, 2018
456

जौनपुर:हज कमेटी ऑफ इंडिया के ट्रेनर अलहाज शाह मोहम्मद तारिक के नगर स्थित आवास पर गुरुवार को एक बैठक हुई। 
इस दौरान हज यात्रियों के प्रशिक्षण व टीकाकरण कराने के संबंध में तिथि तय हुई। वहीं हज यात्रियों के किराए में वृद्धि होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया।
शाह मोहम्मद तारिक ने कहा कि इस वर्ष जिले से कुल 339 हज यात्रियों का चयन हुआ है, जिनका प्रशिक्षण व टीकाकरण नौ जुलाई को मदरसा जामिया मोमिना लिलबनात सिपाह रेलवे क्रासिग के पास होगा। 

श्री तारिक ने जिले के सभी हज यात्रियों से कहा कि नौ जुलाई को कैंप में पहुंचकर अपना टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। श्री तारिक ने कहा कि रियाल की कीमत बढ़ जाने के कारण ग्रीन कटेगरी में सात हजार 750 रुपये व अजीजिया कटेगरी के हज यात्रियों की श्रेणी में सात हजार 150 रुपये की वृद्धि हुई है। कुर्बानी की रकम आठ से बढ़कर आठ हजार 508 रुपये हो गई है, ऐसी स्थिति में प्रत्येक हज यात्रियों को तीसरी किश्त के रूप में ग्रीन कटेगरी को आठ हजार 508 रुपये व अजीजिया श्रेणी के यात्रियों को सात हजार 658 रुपये प्रत्येक हज यात्री को तीसरी किश्त के रूप में दस जुलाई तक जमा करना है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?