शासकीय महाविद्याल में मनोरंजक गतिविधियों द्वारा मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 11, 2022
229


 

By : नवनीत मिश्र

चौरई  : (छिंदवाड़ा) शासकीय महाविद्यालय चौरई में शुक्रवार को विद्यार्थियों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारत निर्वाचन आयोग-निर्वाचन साक्षरता क्लब, स्वामी विवेकानंद कैरियर गाइडेंस प्रकोष्ठ तथा सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग-निर्वाचन साक्षरता क्लब के जिला नोडल अधिकारी व शासकीय स्वशासी महाविद्यालय छिंदवाड़ा के अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर पीएन सनेसर ने सांप सीढ़ी व लूडो जैसी मनोरंजक गतिविधियों द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों में मतदान के महत्व को समझाया। डॉ० सनेसर ने उपरोक्त गतिविधियों द्वारा पोलिंग बूथ पर अलग-अलग वर्गों जैसे महिलाओं, आदिवासियों वह दिव्यांगों के लिए होने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने मतदाता पहचान पत्र के महत्व को समझाया। इन मनोरंजक गतिविधियों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० मुकेश कुमार ठाकुर ने की। कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक व भारत निर्वाचन आयोग-निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी सबाहत अंजुम कुरैशी ने किया। कार्यक्रम का संचालन  महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक सुश्री फरहत हक ने किया।कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी कुमारी मेघा कुमरे, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन नोडल अधिकारी कुमारी मधुबाला राठौर, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज कुमार माहोरे, लक्ष्मीकांत डहरवाल, डॉ कृष्णा लहरपुरे, डॉ प्रदीप पटवारी, डॉ मोतीराम लिखितकर, डॉक्टर विकास शर्मा, विनोद बुडेकर ,पुष्कर राज मालवीय, अवधेश बघेल, ईश्वरदास माहोरे, नरेंद्र डेहरिया, विजय गजभिए और महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?