सपाइयों ने साइकिल रैली निकालकर, पार्टी के घोषणा पत्र का किया प्रचार

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 01, 2022
253

By : मयंक कुमार

वाराणसी : रामनगर सोमवार को समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष जितेन्द्र यादव(मलिक)के नेतृत्व में साइकिल यात्रा को किला से सुरेश चौहान, संजय यादव, श्यामलाल यादव एवं जवाहर लाल मौर्या ने माला पहनाकर रवाना किया।जो 25 वार्डो मे साइकिल चलाकर समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र में शामिल 300 यूनिट फ्री बिजली, समाजवादी पेंसन 1500 प्रति माह, पुरानी पेंसन बहाली जैसे मूलभूत योजनाओ को आचार संहिता का पालन करते हुए प्रचार प्रसार किया गया।जिसमें प्रमुख रूप से डॉ अजीत कुमार यादव, विवेक कहार,राजू सोनकर,डाॅ शौकत अली,अतीक अहमद   दिलदार खान,सुजीत गुप्ता, इजमामूल खान, कुवर विक्रम चौहान, मो असलम,छेदी सोनकर, डॉ किशन यादव आदि  लोग शामिल रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?