हैंडरम क्रिकेट जीपीएल कि वीपी स्पोर्टिंग क्लब बनी विजेता,विजेता को 10 हजार उपविजेता को 51 सौ रुपये नकद दिया गया।

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 31, 2022
205

By : मयंक कुमार

वाराणसी : रोहनिया रविवार को रोहनिया के जगरदेवपुर मैदान पर चल रहे। सीजन 1 हैंडरम क्रिकेट जीपीएल टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय हुकुम सिंह की स्मृति में आयोजित किया गया। टूर्नामेंट की फाइनल मैच कि विजेता टीम वीपी स्पोर्टिंग क्लब बना। इस टूर्नामेंट में लगभग 70 से अधिक टीमों ने भाग लिया था। 8 दिन चले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला वीपी स्पोर्टिंग क्लब और रॉक स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। जिसमें वीपी स्पोर्टिंग क्लब विजेता रही है। विजेता टीम को मुख्य अतिथि अपना दल (एस) के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सोनू द्वारा प्रथम विजेता टीम को 10 हजार रुपये नकद व उपविजेता टीम को 51 सौ रुपये नकद दिया। टूर्नामेंट में सबसे अच्छा गेंदबाज प्रदर्शन मोनू ने किया। जिन्हे निर्धारित पुरस्कार रेंजर साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया। इसके मुख्य आयोजक रहे प्रवीण सिंह, निखिल सिंह, अभिषेक सिंह, रौनक सिंह, रौशन सिंह के अलावा आदि ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?