स्पोकेन इंग्लिश प्रशिक्षण सम्पन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 31, 2022
251


By : नवनीत मिश्र

बिछुआ : (छिंदवाडा) शासकीय महाविद्यालय बिछुआ के स्वमी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में स्पोकन इंग्लिश ट्रेनिंग का समापन प्राचार्य डॉक्टर आर०पी० यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। विगत 7 हफ्ते चले रहे प्रशिक्षण का लाभ लगभग 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ0आर0पी0 यादव ने कहा कि आगे भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित करने की बात कही एवं विद्यार्थियों को बेझिझक अपनी बात अंग्रेजी में कहते हुए देखकर उनके उज्जवल भविष्य करते हुए महाविद्यालय के लिए ऐतिहासिक बताया। इसके पूर्व समापन कार्यक्रम की शुरुआत में डॉक्टर वैशाली गुप्ता ने प्रशिक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं प्रशिक्षिका शाजिया सरदेशमुख, फाउंडर फ्यूजन अकेडमी का परिचय देते आमंत्रित किया। प्रशिक्षिका शाजिया सरदेशमुख ने सभी का आभार जताते हुए 7 हफ्ते चले इस प्रशिक्षण की गतिविधियों से अवगत कराते हुए क्लिपिंग भी दिखाई। आइक्यूएसी प्रभारी डॉक्टर पूजा तिवारी ने ऐसे प्रशिक्षण को विद्यार्थियों के हित में बताया। प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के महाविद्यालयों से प्राध्यापकगण जुड़े रहे व अपना फीडबैक दिया। प्रशिक्षणार्थियों ने भी अंग्रेजी भाषा में अपना फीडबैक दिया।   कार्यक्रम का कुशल संचालन संयोजक डॉक्टर फरहत मंसूरी ने बताया कि फ्यूजन अकेडमी दिल्ली के साथ यह उनका दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इसके पहले 21 दिवसीय फाइन आर्ट प्रशिक्षण हो चुका है। आभार ज्ञापन डॉक्टर संतोष उपाध्याय, प्रभारी करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ ने किया। प्रशिक्षण के सफल आयोजन में आइक्यूएसी प्रभारी डॉक्टर पूजा तिवारी, वैशाली गुप्ता, डॉ अजीत  डेहरिया, सहारे मैम का विशेष योगदान रहा है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?