By : शाकिर अंसारी
धनापुर : (चंदौली )पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने मुखबिर की सूचना पर इंटर मीडिएट कॉलेज धरांव के पास से रविवार को देर शाम क्षेत्र के दीया गांव निवासी संतोष यादव को चोरी के एक बोलेरो के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने के बाद उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस के पूछताछ में उसने बताया कि यह बोलेरो मैंने अपने गांव के ही एक मित्र के साथ खलीलाबाद से चोरी किया है। कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने बताया कि कुलदीप उर्फ गुल्लू के साथ मिलकर कटिहार जिले के हर्ष हॉस्पिटल के पास से एक पल्सर एवं चम्पारण के चौतरवा थाना के हमीरा गांव से एक स्वराज ट्रैक्टर, कैंट रेलवे स्टेशन से एक पैशन प्रो और डिस्कवर चोरी किये हैं। अभियुक्त के निशानदेही पर पुलिस ने सभी वहां को अभियुक्त के घर से बरामद कर लिया। गिरफ्तार आभियुक्त संतोष के पास से 7230 रुपया नगद बरामद हुआ जिसके बाबत उसने बताया कि विगत 6 जनवरी को कुलदीप के साथ मिलकर तोरवा में धर्मेंद्र सिंह के बिल्डिंग मटेरियल की दुकान के गल्ले से 50 हजार चुराया था जिसे हम दोनों ने बाट लिया था। क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने सोमवार को गिरफ्तार अभियुक्त से अन्य जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यह गिरोह बनाकर वाहनों सहित अन्य चोरियों को अंजाम देते हैं जल्द ही इनके अन्य सदस्य भी पुलिस के गिरफ्त में होंगे दबिश दी जा रही है।