सपा विधायक के सामने ही समर्थक ने की मारपीट

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 28, 2022
154

By : मो, हारुन

जौनपुर : एक कार्यक्रम के दौरान सपा विधायक के सामने ही समर्थकों ने युवक के साथ हाथापाई की है। मल्हनी विधायक लकी यादव के समर्थकों ने सपा को वोट देने की बात पर युवक के साथ की। युवक और पत्नी द्वारा इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।मल्हनी के सपा विधायक लकी यादव समर्थकों के साथ बक्सा थाना क्षेत्र के उटरू कला गांव में तेहरवीं के कार्यक्रम में पहुंचे थे। गांव के सत्य प्रकाश पंडित के हाते में सभी लोग बैठे हुए थे। इसी दौरान वहां विधायक समर्थकों औऱ गांव के निवासी जय प्रकाश यादव के बीच कहासुनी हो गयी जिसको इच्छा होगी उसको देंगे वोट जयप्रकाश यादव की पत्नी सोनी यादव ने आरोप लगाया है कि विधायक समर्थक और जय प्रकाश यादव के बीच राजनीतिक चर्चा बढ़ गयी। इस दौरान समर्थकों ने जयप्रकाश यादव से पूछा कि वो किसको वोट देंगे। जयप्रकाश यादव ने कहा कि जिसको इच्छा होगी वह उसे वोट करेगा। इस बात पर विधायक के समर्थक बिफ़र गए। इसकेे बाद मारपीट हो गयी पुलिस मामले की जांच में जुटी इस मामले में बक्सा थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया है कि मामला उनके संज्ञान में है। मामले की छानबीन के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?