पुलिस ने तमंचा कारतूस के साथ एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 12, 2022
261

भेलसर : मवई थाना की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की देर रात को रेछघाट जाने वाले रास्ता(रेछघाट बैरियर)से एक व्यक्ति को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अभियुयोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक मवई थाना क्षेत्र की पुलिस टीम को सोमवार की देर रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली है कि एक हिस्ट्रीशीटर रेछ घाट बैरियर के पास कहीं जाने के लिए खड़ा है।सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी बाबा बाजार मनोज कुमार अपने हमराही कांस्टेबल बैजनाथ यादव,कांस्टेबल शरदवीर सिंह व बॉबी प्रताप के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी राहुल गोस्वामी पुत्र रामसुमन निवासी इम्लिडिहा मजरे रेछ थाना मवई को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपी की जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।चौकी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गये आरोपी के विरुद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट तथा सुसंगत धाराओ में अभियुयोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?