मेडिकल ऑफिसर का रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव,स्वास्थ्य कर्मियों में मचा हड़कंप

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 09, 2022
238

By : विवेक सिंह

सेवराई : (गाजीपुर) सामुदायिक केन्द्र भदौरा के मेडिकल आफिसर का कोरोना एन्टीजन रिपोर्ट आया पॉजिटिव। अन्य स्वास्थ्य कर्मियों में मचा हड़कंप कोरोना के बढ़ते प्रकोप में सबसे ज्यादा परेशानी स्वास्थ्यकर्मियों के जान पर आन पड़ी है। आम जनता के मास्क न पहनने एवं निश्चित दूरी नही बनाने से आये दिन डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के जान की सांसत में पड़ी हुई है। रविवार को आए एंटीजन रिपोर्ट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा के मेडिकल ऑफिसर का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अन्य स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों से अपील किया है कि पुनः अपना जाँच कराये मास्क पहने और निश्चित सामाजिक दूरी के साथ कोरोना गाईडलाईन का पालन करे। जिससे सभी लोग सुरक्षित रहे क्योकि विपत्ति में यही स्वास्थ्यकर्मी आपके जीवन को सुरक्षा प्रदान करते है। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय आनंद ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के एक स्वस्थ चिकित्सक की एंटीजन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिन्हें होम आइसोलेट करते हुए चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?